नई देहली – यहां के प्रगति मैदान में आयोजित किए गए विश्व पुस्तक मेलावा में उत्तरप्रदेश के राज्यपाल श्री. राम नाईक ने ९ जनवरी को भेट दी । तत्पश्चात् सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी को भी भ्रमण करते समय कु. कृत्रिका खत्री ने उन्हें सनातन संस्था की जानकारी दी । जानकारी सुनने के पश्चात् उन्होंने बताया कि, ‘मैं सनातन संस्था से परिचित हूं ।’ श्री. राम नाईक को सनातन संस्था द्वारा ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना की दिशा’, यह ग्रंथ भेंट दिया गया । उस समय राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष श्री. बलदेव शर्मा भी उपस्थित थे ।
देहली के विश्व पुस्तक मेले में सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी का आयोजन
नई देहली – यहां के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेलावा आयोजित किया गया है । उसमें सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है । १४ जनवरी तक यह पुस्तक मेलावा आरंभ रहेगा । इसमें देश-विदेश की अनेक संगठनाएं तथा प्रकाशन संस्थाएं सम्मिलित हुई हैं । इस मेलावा में सनातन के धर्म, अध्यात्म, धर्मशिक्षण, राष्ट्र, आचारधर्म, विकार निर्मूलन, आपातकालीन चिकित्सा, आयुर्वेद इस प्रकार पृथक विषयों के ग्रंथ समाविष्ट हैं । ये ग्रंथ अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा में उपलब्ध हैं ।
स्त्रोत : दैनिक स नातन प्रभात