सेना का खच्चीकरण करनेवाला देशविरोधी कृत्य करनेवालों पर प्रविष्ट की गई याचिका पीछे लेनेवाला आत्मघातकी निर्णय निरस्त करें !

नाशिक में हिन्दूत्वनिष्ठों की उपजनपदाधिकारियों की ओर निवेदन द्वारा मांग

नाशिक – यहां के हिन्दुत्वनिष्ठों ने उपजनपदाधिकारी श्री. रामदास खेडेकर को निवेदन प्रस्तुत किया । निवेदन द्वारा ये मांगे की गई कि,‘काश्मीर में सेना पर पथराव करना, भारत का राष्ट्रध्वज जलाना, भारतविरोधी घोषणा देना इत्यादि अनेक देशविरोधी कृत्य करनेवाला आत्मघातकी निर्णय त्वरित निरस्त करें । साथ ही ‘पद्मावती’ चित्रपट का घूमर गाना निरस्त करें तथा हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के शिष्टमंडल को यह चित्रपट दिखाकर उनके शंकानिरसन के पश्चात् ही उसे प्रमाणपत्र दीजिए ।’ उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. गौरव जमधडे, सनातन संस्था के श्री. सोनेकर तथा श्री. पुराणिक उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Comment