सनातन संस्था का कार्य उल्लेखनीय ! – महादेव जानकर, कैबिनेट मंत्री

श्री. महादेव जानकर (दायीं ओर) से गोसंवर्धन के संदर्भ में वार्तालाप करते समय श्री. विनायक बागवडे

 

राष्ट्रीय गो सेवा परिषद में आयोजित की गई सनातन संस्था की ग्रंथप्रदर्शनी को महादेव जानकर ने दी भेट !

पुणे, ७ जनवरी – यहां आयोजित की गई राष्ट्रीय गो सेवा परिषद के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में राष्ट्रीय समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कैबिनेट मंत्री श्री. महादेव जानकर ने सर्व गोसेवकों को गो उद्योग के संदर्भ में जानकारी दी । वहां आयोजित की गई सनातन संस्था की ग्रंथ प्रदर्शनी को भी उन्होंने ने भेट दी । उस समय उन्होंने बताया कि, ‘सनातन संस्था का कार्य उल्लेखनीय है ।’

 

सनातन द्वारा संशोधन किया गया प्रोजेक्ट यदि सिद्ध हुआ, तो गोसंवर्धन करना भी सहज होगा !

सनातन संस्था के साधक श्री. विनायक बागवडे ने विदेशी गाय तथा देसी गाय, साथ ही घी के संदर्भ में किया गया संशोधन तथा वैज्ञानिक जांच के संदर्भ में मंत्री महोदय को जानकारी दी । उस समय उन्होंने यह वक्तव्य किया कि, ‘सनातन का गोसंवर्धन के संदर्भ का संशोधन अत्यंत अच्छा है । संशोधन के संदर्भ में स्वतंत्र प्रोजेक्ट सिद्ध कीजिए तथा वह हमें दीजिए । उसके द्वारा हम गोसंवर्धन करने का प्रयास करेंगे । आजतक शासन द्वारा घोषित किया गया शासकीय अनुदान प्राप्त नहीं होता । उसकी अपेक्षा उसका प्रत्यक्ष लाभ समाज को होना अधिक महत्त्वपूर्ण है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment