मध्यप्रदेश के पलिया पिपरिया में श्रीमद्भक्तमाल कथा के कार्यक्रम में हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से राष्ट्र एवं धर्म के संदर्भ में मार्गदर्शन

प.पू. नित्यानंद गिरीजी महाराज (बीच में) को हिन्दु जनजागृति समिति का ‘हिन्दु राष्ट्र की स्थापना की दिशा’, यह ग्रंथ भेंट देते समय बायी ओर श्री. योगेश वनमारे तथा दायी ओर श्री. आनंद जाखोटिया

 

बनखेडी (हौशंगाबाद, मध्यप्रदेश) – यहां के पलिया पिपरिया में आयोजित किए गए श्रीमद्भक्तमाल कथा के कार्यक्रम में हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से राष्ट्र एवं धर्म के संदर्भ में प्रबोधन किया गया । उस समय श्रद्धालुओं को मागर्दर्शन करते समय ऋषिकेश के कैलाश आश्रम के प.पू. नित्यानंद गिरीजी महाराज ने ‘लोगों ने स्वयं के जीवन में कौन सा परिवर्तन करना आवश्यक है’, इस विषय पर मार्गदर्शन किया । साथ ही यह आवाहन भी किया, ‘यहां से जाते समय लोग दक्षिणा के रूप में स्वयं में अंतर्भूत एक दुर्गुण यहीं त्याग करें ।’ कथा के अंतिम दिन हिन्दु जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश तथा राजस्थान राज्य के समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने उपस्थित श्रद्धालुओं को ‘धर्माचरण का महत्त्व, तो समिति के मध्यप्रदेश राज्य के समन्वयक श्री. योगेश वनमारे ने ‘हिन्दु राष्ट्र की स्थापना’, इस विषय पर मार्गदर्शन किया ।

उस समय प.पू. नित्यानंद गिरीजी महाराज को हिन्दु जनजागृति समिति का ‘हिन्दु राष्ट्र स्थापना की दिशा’, यह ग्रंथ भेंटस्वरूप दिया गया । इस के अतिरिक्त कार्य के लिए उनके आशीर्वाद भी प्राप्त किए । महाराज ने समिति के कार्य की प्रशंसा की । साथ ही श्रद्धालुओं को यह आवाहन भी किया कि, ‘कार्यक्रम स्थल पर हिन्दु जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था द्वारा आयोजित किए गए धर्मशिक्षण फलक, ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादनी की प्रदर्शनी का लाभ ऊठाएं । यहां के धर्मप्रेमी श्री. मनीष सहारिया ने इस कथा कार्यक्रम का आयोजन किया था । अन्य एक स्थान पर भी प्रदर्शनी के माध्यम से जनजागृति पिपरिया के भाजपा के श्री. मनोहरलालजी बैंकर द्वारा आयोजित की गई कथा कार्यक्रम में भी हिन्दु जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था द्वारा धर्मशिक्षण विषयक फलक, ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादनी की प्रदर्शनी आयोजित कर जनजागृति की गई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Leave a Comment