सोलापुर में सनातन प्रभात के वाचकों का निश्चय
सोलापुर, २६ दिसम्बर – सनातन संस्था की ओर से यहां आयोजित किए गए सनातन प्रभात के वाचकों की बैठक में ‘साधना तथा हिन्दु धर्माचरण का महत्त्व’ इस विषय पर मार्गदर्शन संपन्न हुआ । उस समय वाचकों ने यह निश्चय किया कि, ‘नववर्ष गुढीपाडवा के दिन ही मनाएंगे तथा दैैनंदिन जीवन की प्रत्येक व्यवहार हिन्दुओं संस्कृति के अनुसार ही करेंगे ।’
आगे वाचकों ने यह भी बताया कि, ‘सोलापुर में ४ फरवरी को पुंजाल मैदान पर आयोजित हिन्दु धर्मजागृति सभा में उपस्थित रहकर परिचितों को भी साथ में लेकर आएंगे ।’ उस समय ‘हिन्दु राष्ट्र’ के संदर्भ में प्रस्तुत की गई संकल्पना वाचकों को अच्छी प्रतीत हुई ।
दैनिक सनातन प्रभात में ही धर्म के संदर्भ की
सविस्तर जानकारी प्राप्त होती है ! – सिद्धेश्वर श्रीगादी, वाचक
‘किसी भी समाचार पत्रिका में धर्म का ज्ञान तथा धर्म पर होनेवाले आक्रमणों के संदर्भ मे प्रकाशित नहीं किया जाता; किंतु दैनिक सनातन प्रभात में ही यह जानकारी प्राप्त होती है । मैं गत ७-८ वर्षों से दैनिक सनातन प्रभात का नियमित वाचन करता हूं । मेरी दुकान में आनेवाले सभी ग्राहकों को दैनिक वाचन करना सहज हो, इसलिए वह मुख्य पटल पर ही रखता हूं ।’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात