भुवनेश्वर – यहां के ओडिसा राज्य में आायोजित किए गए पुस्तकमेलावा में अग्रेसर ‘राजधानी बुक फेअर’ नामक संस्था द्वारा आयोजित किए गए १८ वे पुस्तकमेलावा में अध्यात्म, धर्माचरण, राष्ट्ररक्षा तथा आरोग्य विषयक ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादनी की प्रदर्शनी आयोजन कर सनातन संस्था सम्मिलित हुई थी ।
प्रतिवर्ष आयोजित किया जानेवाला यह पुस्तकमेलावा इस वर्ष १ दिसम्बर से १२ दिसम्बर की कालावधी में आयोजित किया गया था । १२ दिन तक आरंभ इस ग्रंथ प्रदर्शनी में ओडिशा राज्य के, साथ ही अन्य राज्यों के प्रसिद्ध प्रकाशन संस्थाएं, आध्यात्मिक संस्थाएं तथा ग्रंथ विक्रेताएं सम्मिलित हुए थे । सनातन की प्रदर्शनी में पृथक प्रकार के ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादनों के साथ धर्मशिक्षण देनेवाले फलक भी प्रकाशित किए गए थे । सेकडों वाचक तथा जिज्ञासुओं ने इस प्रदर्शनी को भ्रमण कर ग्रंथ तथा उत्पादनी खरीद किए । स्थानीय उडिया भाषा के ग्रंथों को तथा वर्ष २०१८ के उडिया भाषा के सनातन पंचाग को वाचकों द्वारा विशेष मांग थी । साथ ही अनेक धर्माभिमानी, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनो के प्रतिनिधी इत्यादि ने भी इस प्रदर्शनी को भ्रमण कर सनातन संस्था तथा हिन्दु धर्मजागृति के कार्य की जानकारी प्राप्त की ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात