गीता जयंती के अवसर पर भारतीश्रीपीठम की ओर से सनातन संस्था का सम्मान !

श्री. सुदर्शन गुप्ताजी (मध्य में) का सत्कार करते हुए (बाईं ओर) उद्योगपति श्री. राजेश अग्रवाल एवं श्री. सी.एम.एन. शास्त्री

देहली – गीता जयंती के अवसर पर भारतीश्रीपीठम की ओर से १९ से २६ नवंबर २०१७ तक देहली के सर्वेश्‍वर मंदिर भारतीश्रीपीठम में गीता ज्ञान यज्ञ साधन सप्ताह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों एवं संतों को तथा सनातन संस्था को भी आमंत्रित किया गया था । सनातन संस्था का परिचय देने के लिए भारतीश्रीपीठम के संस्थापक अध्यक्ष आय बी एस एम स्वामी सर्वानन्द सरस्वती वेदान्ताचार्यजी स्वयं व्यासपीठ पर आए । उन्होंने बताया कि सनातन संस्था का राष्ट्र-धर्म हेतु भारत व पूरे विश्‍व में कार्यरत है । इनके साधक पूरे विश्‍व में तन, मन, धन से साधना एवं राष्ट्र-धर्म का कार्य कर रहे हैं और सफल हो रहे हैं । सनातन संस्था के श्री. सुदर्शन गुप्ताजी का वहां सत्कार हुआ । उमामहेश्‍वरा सेवा ट्रस्ट शिवमोग्गा, कर्नाटक के प्रमुख श्री. सी.एम.एन. शास्त्रीजी ने एवं श्री. राजेश अग्रवालजी ने श्री. सुदर्शन गुप्ता का शॉल व तुलसी का पौधा देकर सत्कार किया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment