दत्त जयंती के उपलक्ष्य में मुंबई के साथ आसपास के परिसर के पृथक मान्यवरों की सनातन संस्था की ग्रंथ प्रदर्शनी को भेट

सनातन संस्था की ग्रंथ प्रदर्शनी कक्ष पर ग्रंथ देखते समय (१) संसद सदस्य श्री. राजन विचारे

मुंबई : दत्त जयंती के उपलक्ष्य में मुंबई तथा आसपास के परिसर में सनातन संस्था की ओर से आयोजित की गई ग्रंथप्रदर्शनी को पृथक मान्यवरों ने भ्रमण कर ग्रंथप्रदर्शनी का लाभ लिया।

वरळी की ग्रंथप्रदर्शनी को भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना नेता श्री. मनोहर जोशी, नगरसेविका सीमा पारकर ने भ्रमण किया । सानपाडा की ग्रंथप्रदर्शनी को शिवसेना संसद सदस्य श्री. राजन विचारे, नगरसेवक श्री. सोमनाथ वासकर, नगरसेवक श्री. मनोहर मढवी ने भ्रमण कर ग्रंथ विक्रय किए । मुलुंड ( पश्चिम) में रेलस्थानक के सामने आयोजित की गई ग्रंथप्रदर्शनी को भाजपा विधायक सरदार श्री. तारा सिंग, विश्व हिन्दु परिषद के मुलुंड के जनपद सहमंत्री अधिवक्ता संतोष दुबे ने भ्रमण किया । सानपाडा की ग्रंथ प्रदर्शनी को शिवसेना विधायक श्री. अजय चौधरी ने भ्रमण किया । उस समय सनातन की साधिका श्रीमती कमल देशमुख ने उन्हें सनातन के कार्य की बारें में जानकारी देकर दैनिक सनातन प्रभात का दत्तमाहात्म्य विशेषांक भेंट दिया । दत्तजयंतीनिमित्त जनपद में कुल मिलाकर ५५ स्थानों पर ग्रंथप्रदर्शनी का आयोजन किया गया था । इस ग्रंथप्रदर्शनी को सेकडों धर्मप्रेमी, दैनिक सनातन प्रभात के वाचक, जिज्ञासुओं ने भ्रमण किया ।

 

मुलुंड के पाक्षिक सनातन प्रभात के वाचक मुकेश तिवारी को आई विशेष अनुभूति

श्री. मुकेश तिवारी को दत्तजयंती का विस्मरण हुआ था । अकस्मार परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी ने सामने आकर बताया कि,‘आज दत्तजयंती है। सनातन ग्रंथप्रदर्शनी कक्ष पर जाईएं ।’ उन्होंने त्वरित दुकान बंद किया तथा वे ग्रंथप्रदर्शनी के स्थान पर गए । दत्तजयंती का स्मरण कर दिया; इसलिए उन्होंने परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी आभार व्यक्त किए । यदि उन्होंने स्मरण नहीं किया होता, तो मैं इस अमूल्य पल से वंचित रह जाता । सनातन के साधकों का सेवाभाव देखकर मैंने भी यह निश्चय किया है कि, प्रापंचिक कार्य से मुक्त होने के पश्चात् पूरे समय के लिए राष्ट्र एवं धर्म कार्य हेतु व्यतीतर करूंगा ।’

 

Leave a Comment