भूकंप, बाढ आदि आपातकाल में उपयोगी वस्तुएं
अ. तंबू, बडा तिरपाल और प्लास्टिक का बडा-मोटा कागद
कभी-कभी तात्कालिक निवास के लिए तंबू उपयोगी होता है । घर के बाहर रखी वस्तुओं को भीगने से बचाने के लिए तिरपाल, प्लास्टिक के मोटे-बडे कागद आदि का उपयोग होता है ।
आ. जीवनरक्षा कवच (लाइफ जैकेट) और डोंगी (छोटी नौका)
जहां बाढ आ सकती है, ऐसे स्थानों पर रहनेवाले लोगों के लिए ये वस्तुएं उपयोगी हैं । इन्हें ‘ऑनलाइन’ खरीद सकते हैं । डोंगी खरीदने पर उसे चलाना भी सीख लें ।
इ. ‘गैस मास्क’ (Gas Mask) और ‘पोर्टेबल ऑक्सीजन मास्क टैंक’ (Portable Oxygen Mask Tank)
विषैली वायु का रिसाव होने पर ‘गैस मास्क’ उपयोगी होता है । यह पहनकर व्यक्ति सुरक्षित स्थान पर जा सकता है । ‘पोर्टेबल ऑक्सीजन मास्क टैक’ से रोगी को तुरंत प्राणवायु दी जा सकती है । इससे उसकी प्राणरक्षा होती है । ‘गैस मास्क’ और ‘पोर्टेबल ऑक्सिजन मास्क टैंक’ ऑनलाइन खरीद सकते हैं ।
ई. ‘वॉकी-टॉकी’ (Walkie Talkie) और ‘हैम रेडिओ’ (Ham Radio)
उ. अन्य वस्तुएं
माथे पर लगाया जानेवाला टॉर्च (इससे दोनों हाथ काम करने के लिए खुले रहते हैं ।), छोटी दूरबीन, ‘सिग्नलिंग मिरर’ (इस छोटे-से टिमटिमानेवाले दर्पण से हम दूर फंसे लोगों को अपनी उपस्थिति के विषय में संकेत दे सकते हैं ।), ‘पैरा कॉर्ड’ (Para Cord – अधिक भार सहनेवाली डोरी), ‘रेन पांचो’ (Rain Poncho – टोपीयुक्त बडा ‘रेनकोट’), संकट में फंसे व्यक्ति के लिए (उदा. भूकंप से मलबे के नीचे दबने पर) जोर की आवाज से दूसरों का ध्यान आकर्षित करनेवाला उपकरण (Emergency Personal Alarm) और ‘थर्मल ब्लैंकेट’ (कडाके की ठंडवाले प्रदेश में उपयोगी)