अपना घर छोडकर अन्यत्र रहने की स्थिति में उपयोगी वस्तुएं
बाढ जैसी स्थिति में सरकार की ओर से सूचना मिलने पर कुछ ही समयमें घर छोडना पडता है । ऐसे समय जो प्रमुख वस्तुएं साथ में रखनी चाहिए, उनकी सूची आगे दी है । इससे यह लाभ होगा कि ऐन समय पर भागदौड नहीं करनी पडेगी और घर से निकलते समय महत्त्वपूर्ण वस्तुएं घर में नहीं छूटेंगी ।
अ. सब वस्तुएं भरने के लिए अच्छी गुणवत्ता की और परिवहन में सरल थैली तथा पीठ पर लादी जा सके, ऐसी थैली (सैक)
आ. दंतमंजन, दाढी बनाने का सामान, साबुन, छोटा दर्पण, कंघी, प्रतिदिन पहनने के कपडे, ओढने-बिछाने का सामान और नियमित औषधियां
इ. लगभग तीन दिन चल सके, इतने सूखे खाद्यपदार्थ और पीने का पानी
ई. पानी शुद्ध करने के लिए ‘क्लोरीन’ औषध
उ. भ्रमणभाष और प्रभारक (चार्जर), विद्युतकोष (पॉवर बैंक) और भ्रमणभाष क्रमांक लिखी हुई बही
ऊ. ‘सेल’ से चलनेवाली टॉर्च और दूर तक प्रकाश बिखेरनेवाली तथा बिजली से प्रभारित होनेवाली टॉर्च
ए. मोमबत्तियां और आर्द्र वातावरण में भी अथवा भीगने पर भी जलनेवाली दियासलाई
ऐ. महत्त्वपूर्ण कागदपत्रों (उदा. राशनकार्ड, आधारकार्ड, अधिकोष की ‘पासबुक’) की छायाप्रति अथवा मूल प्रति और ‘एटीएम कार्ड’
ओ. प्राथमिक उपचार की सामग्री तथा नाक-मुख ढंकने के लिए ‘मास्क’
औ. मोटा रस्सा, दिशादर्शक यंत्र और सबको सतर्क करने के लिए सीटी
अं. आकाशवाणी से प्रसारित होनेवाली सूचनाएं, समाचार आदि सुनने के लिए छोटा रेडियो (ट्रान्जिस्टर)
क. आध्यात्मिक उपचार की सामग्री