आध्यात्मिक कष्ट क्यो होते है ?
आध्यात्मिक कष्ट संबंधी शंकानिरसन
साधना करते हुए सूक्ष्म की विविध शक्तियां साधक को कष्ट देती हैं । उसे साधना के परमार्थ पथ से परावृत्त करने हेतु वे प्रयत्नरत होते हैं । इस पर कौन-सा उपाय करें इत्यादि के विषय के प्रश्नोत्तर प्रस्तुत स्तंभ में अंतर्भूत हैं ।
अ. अतृप्त पूर्वज
आजकल अनेक लोगों को अतृप्त पूर्वजों का कष्ट होता है । अतृप्त पूर्वजों के कष्ट के लक्षण कौन-से हैं, अतृप्त पूर्वज कष्ट क्यों देते हैं और उनसे होनेवाले कष्टों का निवारण कैसे करें, इस विषय में जानकारी लेते हैं ।
प्रश्न : अतृप्त पूर्वजों का कष्ट सभी को होता है क्या ?