आपातकाल की दृष्टि से शारीरिक स्तर पर की जानेवाली विभिन्न तैयारियां !
परिवार के लिए आवश्यक नित्योपयोगी तथा प्रासंगिक वस्तुएं अभी से खरीदना आरंभ करें !
आपातकाल की दृष्टि से कौन-कौन-सी वस्तुएं घर में रहनी चाहिए, यह कभी-कभी एकदम नहीं सूझता । पाठकों को ऐसी वस्तुएं खरीदना सरल हो, इस विचार से आगे विभिन्न वस्तुओं की सूची दी है । परिवार के सदस्यों की संख्या, उनकी आयु और घर में कक्षों की संख्या आदि के अनुसार आवश्यक वस्तुएं उचित मात्रा में खरीदकर रखें । इस सूची में बताई गई वस्तुओं के अतिरिक्त कोई अन्य वस्तु सूझे, तो वह भी खरीदें ।