संस्था की प्रदर्शनी देखकर मुझे अत्यंत आनंद हुआ ! – महामंडलेश्वर महंत श्री श्री १००८ श्री रघुवीर दास महात्यागीजी, अखनूर, जम्मू-कश्मीर
कुंभमेले के निमित्त सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हरिद्वार में ‘सनातन धर्मशिक्षा और हिन्दू राष्ट्र-जागृति केंद्र’ को अखनूर (जम्मू-कश्मीर) के महामंडलेश्वर महंत श्री श्री १००८ श्री रघुवीर दास महात्यागीजी ने भेंट दी ।