‘कोरोना’ महामारी की अवधि में इस भीषण आपातकाल में मृतक का अग्‍निसंस्‍कार करने के संदर्भ में आगे दिए सूत्रों पर ध्‍यान दें !

‘धर्मशास्‍त्रानुसार व्‍यक्‍ति की मृत्‍यु होने पर श्‍मशान में शव पर मंत्रोच्‍चार सहित अग्‍निसंस्‍कार होना आवश्‍यक होता है । वर्तमान में ‘कोरोना’ महामारी के वैश्‍विक संकट के कारण भारी मात्रा में लोगों की मृत्‍यु हो रही है ।

कर्करोग जैसी दुःसाध्य बीमारी में भी गुरुदेवजी के प्रति दृढ श्रद्धा के कारण आनंदित रहकर बीमारी का सामना करनेवाले पू. डॉ. नंदकिशोर वेदजी !

‘१०.११.२०१९ को अधिक मात्रा में सेवा व शारीरिक परिश्रम होने के कारण मेरी कमर में पीडा होने लगी । मैंने इस संदर्भ में डॉक्टर से संपर्क किया; परंतु उनके ध्यान में कुछ नहीं आ रहा था अथवा वे मेरी इस बीमारी का अनुमान लगाने में रुचि नहीं ले रहे थे । वे प्रत्येक बार औषधियां दे रहे थे । अधिक मात्रा में पीडाहारी औषधियां लेने से मुझे पेट का भी बहुत कष्ट होने लगा ।