होली की शास्त्रानुसार रचना एवं होली मनानेकी उचित पद्धति
होलीकी ऊंचाई साधारणतः पांच-छः फुट होनी चाहिए । होलीकी रचना करते समय मध्यस्थानपर गन्ना,
अरंड तथा सुपारीके पेडका तना खडा करते है । होलीकी रचनामें गायके गोबरसे बने उपलोंका उपयोग करते है ।
होलीकी ऊंचाई साधारणतः पांच-छः फुट होनी चाहिए । होलीकी रचना करते समय मध्यस्थानपर गन्ना,
अरंड तथा सुपारीके पेडका तना खडा करते है । होलीकी रचनामें गायके गोबरसे बने उपलोंका उपयोग करते है ।
होलीके दिन अग्निदेवताकी पूजा करनेसे व्यक्तिको तेजतत्त्वका लाभ होता है । इससे व्यक्तिमेंसे रज-तमकी मात्रा घटती है । इसीलिए इस दिन अग्निदेवताकी पूजा कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाती है ।
देश-विदेशमें मनाया जानेवाला होलीका त्यौहार रंगोंके साथ उत्साह तथा आनंद लेकर आपसी मनमुटावोंको त्यागकर मेलजोल बढाता है । जानिए, भावपूर्ण रीतिसे होली का पूजन करनेसे पूजक एवं पुराहित पर क्या परिणाम होते है ।
शिव पूजा में सबसे महत्त्वपूर्ण तथा शिवजीको प्रिय घटक है बिल्वपत्र । शिव पूजा कैसे करें ? शिवपिंडी की परिक्रमा कैसे करें ?
यज्ञमें अर्पित समिधा एवं घीकी आहुतिके जलनेके उपरांत शेष बची पवित्र रक्षाको ‘भस्म’ कहते हैं । भस्मको विभूति एवं राख, इन नामोंसे भी जाना जाता है ।
शिवजीसे प्रक्षेपित शक्तिशाली सात्त्विक तरंगें सर्वप्रथम नंदीकी ओर आकृष्ट होती हैं, तदुपरांत वातावरणमें प्रक्षेपित होती हैं । शिवपिंडीसे चैतन्यके वलयोंका पूरे शिवालयमें प्रक्षेपण होता रहता है ।
शिवजीमें पवित्रता, ज्ञान एवं साधना, ये तीनों गुण परिपूर्णतः विद्यमान हैं । इसलिए उन्हें ‘देवोंके देव’, अर्थात ‘महादेव’ कहते हैं ।
मानवकी प्रत्येक क्रियासे उसके शरीर अथवा अवयवोंसे कोई-न-कोई आकार बनता है । उसी कार, हाथकी उंगलियोंका परस्पर स्पर्श होनेपर अथवा उन्हें विशेष प्रकारसे जोडनेपर अलग-अलग प्रकारकी आकृतियां बनती हैं, इन आकृतियोंको मुद्रा कहते हैं ।
हाथकी उंगलियोंसे विशिष्ट मुद्रा बनाकर उसे शरीरके कुण्डलिनीचक्रों अथवा अन्य किसी भागके पास रखनेकी क्रियाको न्यास कहते
हैं । यह न्यास शरीरसे १ – २ सें.मी. दूरसे करें ।
सर्वत्रके कुंभमेलेमें एकत्र होनेवाले सर्व अखाडे उत्तर भारतके हैं । प्रत्येक अखाडेमें महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, महंत जैसे कुछ प्रमुखोंकी श्रेणी होती है । नम्र, विद्वान तथा परमहंस पद प्राप्त ब्रह्मनिष्ठ साधुका चयन इस पदके लिए किया जाता है ।