सनातनविरोधी झूठी कथा रचनेवालों का षड्यंत्र करेंगे उजागर !
सनातन के साधक डॉ. वीरेंद्रसिंह तावडे को बंदी बनाए जाने के उपरांत अभी तक मुख्य जांच संस्था सीबीआइ ने कोई भी अधिकृत जानकारी नहीं दी है; पर सूत्रों का संदर्भ देते हुए कुछ प्रसारमाध्यम झूठी कथा रचकर उन्हें प्रसिद्ध कर रहे हैं ।