गुरुदेवजी की कृपा से धर्म का कार्य करना हमारे लिए संभव हो रहा है – जयराज सालियन, चिरंजिवी युवक मंडल, कर्नाटक
चिरंजिवी युवक मंडल के जयराज सालियन ने पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के पांचवे दिन हुए उद्बोधन सत्र में प्रतिपादित करते हुए कहा, ४ वर्ष पूर्व मैं सनातन संस्था एवं हिन्दु जनजागृति समिति के संपर्क में आया । उसके पश्चात मुझे मेरे प्रत्येक प्रश्न का उत्तर मिला । अब हमने हमारे कार्यक्रम सनातन संस्था द्वारा किए गए मार्गदर्शन के अनुसार करना प्रारंभ किया है । अब हम अनेक हिन्दुत्वनिष्ठों को प्रसारमाध्यमों के माध्यम से संगठित कर रहे हैं । गुरुदेवजी की कृपा से ही धर्म का कार्य करना हमारे लिए संभव हो रहा है ।