फंड की कमी के कारण यहां रेत में ही दबा है हिन्दुओंका प्राचीन गौरवशाली इतिहास !
जैसलमेर – जैसलमेर से १६ किमी की दूरी पर रेत की परतों के नीचे लोद्रवापुर का गौरवशाली इतिहास दबा है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह नौवी सदी में इस क्षेत्र पर शासन करने वाले भाटी राजपूतों की राजधानी हुआ करती थी। अनेक क्रूर इस्लामी आक्रमणकारियों के बार-बार हमले ने इसके गौरव को क्षीण कर दिया। एएसआई ने इस जगह की खुदाई दस साल पहले शुरू कर दी थी, किंतु कुछ समय बाद फंड की कमी होने के कारण काम को रोक दिया गया।