नित्योपयोगी आवश्यक वस्तुएं

दंतमंजन कपडे कंघी इस्त्री (यथासंभव कोयले से चलनेवाली)
दाढी बनाने का सामान केशतेल ‘नेल कटर’ (नाखून काटने का उपकरण) ओढने-बिछाने का सामान
बाल काटने का सामान कुमकुम (रोली) उपनेत्र (चश्मा) (प्रतिदिन पहना जानेवाला चश्मा टूट सकता है ।) झाडू
नहाने और कपडे धोने के साबुन दर्पण लेखनी (पेन और पेन्सिल) पादत्राण (जूते-चप्पल)
प्रसाधनगृह स्वच्छ करने की वस्तुएं

रसोई से संबंधित वस्तुएं

संसी (पक्कड, वर्तमान संसी बिगड सकती है) खलबत्ता चाकू / पहंसुलकी धार तेज करनेवाला पत्थर