सनातन का धर्मजागृति हेतू कार्य

मंदिर, जो चैतन्य के स्त्रोत है, स्वच्छ कर समाज को मंदिराें का महत्त्व समझाना
मंदिर, जो चैतन्य के स्त्रोत है, स्वच्छ कर समाज को मंदिराें का महत्त्व समझाना
नववर्ष ३१ दिसंबर को मनाने जैसा पश्चिमी अंधानुकरण टालने हेतु समाज का आवाहन आैर मार्गदर्शन
नववर्ष ३१ दिसंबर को मनाने जैसा पश्चिमी अंधानुकरण टालने हेतु समाज का आवाहन आैर मार्गदर्शन
धर्माचरण का महत्त्व बताकर ३१ दिसंबर को नववर्ष मनाने की पश्चिमी कुप्रथा की रोकथाम
धर्माचरण का महत्त्व बताकर ३१ दिसंबर को नववर्ष मनाने की पश्चिमी कुप्रथा की रोकथाम
Previous
Next
 
सनातन संस्था ऋषि-मुनी तथा संत महंतों द्वारा धर्मशास्त्र को आधारभूत मानकर समाज, राष्ट्र तथा धर्म की उन्नति हेतु जो मार्ग दिखाया, उसके अनुसार कार्य करनेवाली अग्रणी संस्था है । सनातन संस्था का दृष्टिकोण केवल व्यक्ति की पारमार्थिक उन्नति होनेतक सीमित नहीं है । सनातन द्वारा व्यक्ति के साथ- साथ समाज, राष्ट्र तथा धर्म के उत्कर्ष को प्रधानता दी गई है । उसके लिए संस्था अध्यात्मप्रसार करने के साथ-साथ राष्ट्ररक्षा तथा धर्मजागृति के विषय में विविध उपक्रम चलाती है ।
  • हिंदु धर्मजागृती सभा
  • पाश्चात्त्य संस्कृति नुसार आचरण न करें
  • देवताओं का अनादर रोकें
  • धर्मशिक्षण हेतू फलक प्रदर्शन
  • उत्सव के अवसरों में होनेवाले अपप्रकार रोकें
  • अंधविश्वास के निर्मूलन के लिए प्रयास
  • बालसंस्कारवर्ग
  • कुंभ मेला में धर्मजागृती
  • देवालय स्वच्छता
  • जत्रा सुनियोजित करना
  • नदियों और तीर्थक्षेत्रों की पावित्र्य रक्षा के बारे में जागरूकता

आदि धर्मजागृति विषयक कार्य जान लें !

वार्ता

संबंधित ग्रंथ