कारागृह से मुक्त हुए समीर गायकवाड का उनके घर औक्षण कर स्वागत !
घर आने पर श्री.समीर गायकवाड ने प्रथम श्रीकृष्ण की प्रतिमा को वंदन कर पुष्पहार समर्पित किया। तदुपरांत छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को पुष्पहार समर्पित किया।
घर आने पर श्री.समीर गायकवाड ने प्रथम श्रीकृष्ण की प्रतिमा को वंदन कर पुष्पहार समर्पित किया। तदुपरांत छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को पुष्पहार समर्पित किया।
• अभियोग की अगली सुनवाई १२ जुलाई को • कळंबा कारागृह से बाहर आनेपर श्री. समीर गायकवाड ने कहा, ‘‘ईश्वर की कृपा से मैं बाहर आया हूं, उचित समय आनेपर मुझे जो बोलना है, वह बोलूंगा !’’ कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : कॉ. गोविंद पानसरे हत्या प्रकरण में संदिग्ध अपराधी तथा सनातन के साधक श्री. समीर गायकवाड … Read more
आज सनातन की कोर्ट ट्रायल नहीं, अपितु मिडिया ट्रायल चालू है । सनातन संस्था पर अन्याय के विरुद्ध २० अगस्त को विशाल पदफेरी का आयोजन किया गया है । सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक ने ऐसा प्रतिपादित किया ।