मध्यप्रदेश में दत्त जयंती पर विभिन्न माध्यम से अध्यात्मप्रसार !
१. बांगर दत्त मन्दिर (देवास, मध्यप्रदेश) में ग्रंथ प्रदर्शनी पर उज्जैन के महापौर श्री. मुकेश टटवाल जी ने भेंट दीं ।
१. बांगर दत्त मन्दिर (देवास, मध्यप्रदेश) में ग्रंथ प्रदर्शनी पर उज्जैन के महापौर श्री. मुकेश टटवाल जी ने भेंट दीं ।
दत्तजयंती के निमित्त बांगर के श्री दत्त पादुका मंदिर; वैशालीनगर, इंदौर के केशवानंद आश्रम ट्रस्ट के दत्त मंदिर और भोपाल के दत्तमंदिर में सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित विविध विषयों के अनमोल ग्रंथों और सात्त्विक पूजासामग्री का वितरण कक्ष लगाकर अध्यात्मप्रचार किया गया ।
रतिवर्ष की तरह दत्तजयंती के अवसर पर इंदौर के केशवानंद आश्रम ट्रस्ट के श्री दत्त मंदिर एवं बांगर दत्त मंदिर में सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ, सात्त्विक उत्पाद एवं धर्मशिक्षा देनेवाले फ्लेक्स फलक की प्रदर्शनी लगाई गई ।
यहां के केशवानंद आश्रम के दत्तमंदिर में, साथ ही बांगर के दत्तमंदिर में सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ, सात्त्विक उत्पादनी तथा धर्मशिक्षण देनेवाली फ्लेक्स फलक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था ।
अकोला यहां के श्री नाथ दत्त मंदिरमें आयोजित की गई सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी को भगवतभूषण राधाकृष्ण महाराज उपस्थित थे ।
दत्तजयंती के उपलक्ष्य में मुंबई तथा आसपास के परिसर में सनातन संस्था की ओर से आयोजित की गई ग्रंथप्रदर्शनी को पृथक मान्यवरों ने भ्रमण कर ग्रंथप्रदर्शनी का लाभ लिया ।
उज्जैन नगर निगम की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किए जानेवाले कार्तिक मेले में ८ से ११ दिसंबर तक, हिन्दू जनजागृति सिमिति और सनातन संस्था की ओर से ‘आचारधर्म ‘, ‘ हिन्दू राष्ट्र ‘ आदि विषयों पर फ्लेक्स, फलक, ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी ।