हिन्दू राष्ट्र के नेता कैसे होंगे ?
‘हिन्दू राष्ट्र में :स्वयं के पास सत्ता हो’, इन विचारों के स्वार्थी एवं अहंकारी नेता नहीं होंगे; अपितु ‘मानवजाति साधना कर ईश्वरप्राप्ति करे’, इस विचार के धर्मसेवक तथा राष्ट्रसेवक होंगे ! – (परात्पर गुरु) डॉ. आठवले