धर्मशिक्षा देनेवाली और साधना-सम्बन्धी मार्गदर्शन करनेवाली श्रव्य चक्रिकाआें (ऑडिओ सीडी), दृश्य-श्रव्य चक्रिकाआें (वीसीडी) का निर्माण
परात्पर गुुरु डॉ. आठवलेजी के मार्गदर्शन में साधना, अध्यात्म-सम्बन्धी शंकासमाधान, देवताआें के नामजप की उचित पद्धति और उपासनाशास्त्र (३ भाग), आरती, क्षात्रगीत आदि विषयोंपर श्रव्य-चक्रिकाआें का निर्माण किया गया है ।