अध्यात्म विश्वविद्यालयकी स्थापना
संसारमें भौतिक शिक्षा देनेवाले अनेक विश्वविद्यालय हैं; परन्तु अध्यात्मशास्त्रका परिपूर्ण तथा ईश्वरप्राप्तिकी शिक्षा देनेवाला एक भी विश्वविद्यालय नहीं है । इसलिए २२.३.२०१४ को परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजीने गोवामें महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय नामक न्यास स्थापित किया ।