सौंदर्यवृद्धि के लिए आयुर्वेद
केश पकना, त्वचा पर झुर्रियां पडना एवं वृद्धावस्था शीघ्र न आए, इस हेतु उपयोगी रसायन
केश पकना, त्वचा पर झुर्रियां पडना एवं वृद्धावस्था शीघ्र न आए, इस हेतु उपयोगी रसायन
निरोगी शरीर के लिए साबुन न लगाना ही श्रेयस्कर है । साबुन के स्थान पर पिसी हुई चना दाल अथवा मसूर दाल अथवा बमीठे अथवा अच्छे स्थान की छनी मिट्टी का उपयोग करना, अच्छा और सस्ता है ।
प्रत्येक व्यक्ति को लगता है हम गोरे दिखें । इसलिए वह कोई भी उपाय करने के लिए तैयार रहता है । इसके परिणामस्वरूप फेअरनेस क्रीम की भारी मात्रा में मांग है; परंतु त्वचा को गोरा बनानेवाली ये क्रीम व्यक्ति के आरोग्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं और अनेक रोगों के उत्पन्न होने की संभावना है ।