‘एस.आइ.टी’ के खुलासे के उपरांत गौरी लंकेश हत्या प्रकरण में सनातन संस्था को फंसाने का षड्यंत्र उजागर ! – श्री. चेतन राजहंस, प्रवक्ता, सनातन संस्था
विशेष जांच दल (एस.आइ.टी.)के प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक बी.के. सिंह ने स्पष्ट किया कि गौरी लंकेश हत्या प्रकरण में सनातन संस्था का हाथ होने की जानकारी केवल प्रसिद्धि-माध्यमों में है । हमारे पास अभी तक किसी भी संस्था के विषय में कोई जानकारी नहीं है ।’