सनातन का कार्य विश्वव्यापी बने और आपातकाल में साधकों की रक्षा हेतु गोवा स्थित सनातन आश्रम में कलशारोहण
नाडीपट्टिका के माध्यम से महर्षिजी ने किए मार्गदर्शनानुसार रामनाथी, गोवा के सनातन आश्रम पर ३ दैवी कलशों की अक्षय तृतीया को स्थापना हुई । काल का प्रतिनिधित्व करनेवाले इन कलशों की स्थापना से आश्रम को मंदिर का स्वरूप प्राप्त हो गया है ।