कुंड के पानी में रखी श्री गणेशमूर्ति के विघटन हेतु उसमें अमोनियम बायकार्बोनेट छोडने का अघोरी निर्णय !
पुणे महानगरपालिका ने इस वर्ष श्रीगणेशमूर्तियों का विसर्जन कराने के लिए बनाए जानेवाले तात्कालिक कुंडों में श्रीगणेशमूर्तियों को घुलाने के लिए पानी में अमोनियम कार्बोनेट (बेकिंग सोडा) का मिश्रण करने का निर्णय लिया है ।