एलोपैथी औषधियों से ४ महीने में ठीक न होनेवाला कान का कष्ट आयुर्वेदीय औषधियों से एक सप्ताह में ठीक होना और शल्यकर्म टलना
अक्टूबर २०१३ में सर्दी होनेपर कुछ दिन पश्चात मेरे कान से पानी-जैसा द्रव निकलने लगा । तब, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से मिला । उन्होंने कुछ गोलियां और कान में डालने के लिए द्रव औषधि दी ।