राष्ट्रीय गोसेवा परिषद में सनातन संस्था द्वारा आयोजित प्रदर्शनी को केंद्रीय कृषिमंत्री श्री. पुरुषोत्तम रुपालाजी ने भेट दी !
सनातन संस्था द्वारा आयुर्वेदिक ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादनी का कक्ष आयोजित किया गया था । उसे केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री. पुरुषोत्तम रुपाला ने भेट दी तथा यह अभिप्राय व्यक्त किया कि, ‘अपना कार्य अच्छा है । आयुर्वेद प्रत्येक घर में जाना आवश्यक है ।’