धर्मरथ का उद्घाटन तथा धर्मरथ में व्याप्त चैतन्य के कारण विहंगम प्रसार
यहां के श्री साईमंदिर के सामने सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित अमूल्य ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादों के धर्मरथ की प्रदर्शनीयां लगाई गईं । धर्मकार्य के प्रति रूचि रखनेवाले निर्दलीय पार्षद श्री. धनराज भोंगळे ने श्रीफल समर्पित कर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ।