रामनाथी, गोवा के सनातन आश्रम में साधकों के आध्यात्मिक कष्ट दूर होने हेतु संतों की वंदनीय उपस्थिति में धन्वंतरि याग संपन्न !
सनातन संस्था पर आया बंदी का संकट, परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी को तथा साधकों को होनेवाले शारीरिक कष्ट एवं विविध शारीरिक व्याधियांं दूर होने हेतु रामनाथी, गोवा के सनातन आश्रम में २० एवं २१ सितंबर को धन्वंतरि याग संपन्न हुआ ।