रामनाथी, गोवा के सनातन आश्रम में सवत्स गौं का पूजन !
२५ सितंबर २०१८ को यहां के सनातन आश्रम में सवत्स गाय का (जिस गौ ने ७ दिन के अंदर के बछडे को जन्म दिया है ) पूजन सनातन की सद्गुरु श्रीमती बिंदा सिंगबाळ एवं सद्गुरु श्रीमती अंजली गाडगीळ के शुभहाथों किया गया ।