सनातन संस्था के अधिवक्ता संजीव पुनाळेकर की गिरफ्तारी निंदनीय ! – श्री. राजेश क्षीरसागर, विधायक, शिवसेना, कोल्हापुर
डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्या प्रकरण में सनातन के विधिजन्य सलाहकार, साथ ही हिन्दू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता श्री. संजीव पुनाळेकर को सीबीआईद्वारा गिरफ्तार किय गया है, उसकी हम निंदा करते हैं !