सनातन संस्थापर प्रतिबंध लगाने का कोई भी प्रस्ताव नहीं !
केंद्र सरकार के स्तरपर देखा जाए, तो सनातन संस्थापर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव हमारे पास नहीं आया है । २५ जून को केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किशन रेड्डी ने एम्आईएम् सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा पूछे गए लिखित प्रश्नपर लोकसभा में यह उत्तर दिया ।