मैं सनातन संस्था गोवा के विरोध में नहीं, अपितु उसका सम्मान करता हूं ! – प.रा. आरडे, संपादक, अंधश्रद्धा निर्मूलन वार्तापत्र
फोंडा (गोवा) यहां के अंधश्रद्धा निर्मूलन वार्तापत्र के संपादक प.रा. आरडे ने यहां के दिवानी न्यायालय (वरिष्ठ स्तर) में यह स्वीकृति देते हुए कहा कि सनातन संस्था गोवा के समाज को अध्यात्म की शिक्षा दे रही है और मैं सनातन संस्था गोवा के विरोध में नहीं हूं।