‘फेसबुक’ द्वारा सनातन संस्था के ‘फेसबुक’ खाते के ५ पृष्ठ और ‘इंस्टाग्राम’के २ खातों पर प्रतिबंध !
‘फेसबुक’ द्वारा प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ तथा भाजपा विधायक टी. राजासिंह, जिनका फेसबुक पेज ही नहीं था, उसपर प्रतिबंध लगानेवाले फेसबुक ने सनातन संस्था के अधिकृत ५ ‘फेसबुक पेजेस’ (पृष्ठ) और २ ‘इंस्टाग्राम’ खातोंपर प्रतिबंध लगाया है ।