सऊदी अरब में पाठशालाओं के पाठ्यक्रम में रामायण एवं महाभारत सम्मिलित !
सऊदी अरब ने अपने पाठशालाओं के पाठ्यक्रम में रामायण एवं महाभारत सम्मिलित किया है । सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि, “‘विजन २०३०’ के अंतर्गत अन्य देशों के इतिहास एवं संस्कृति का अध्ययन करना आवश्यक है ।