सनातन संस्था केवल संस्था नहीं, अपितु ईश्वर की वाणी ! – स्वामी बोधानंदेंद्र सरस्वती महाराज
सनातन संस्था केवल संस्था नहीं है, अपितु वह ईश्वर की वाणी है । मुत्तुरू, कर्नाटक की सच्चिदानंद वेद वेदांत पाठशाला के स्वामी बोधानंदेंद्र सरस्वती महाराजजी ने ऐसा प्रतिपादन किया । यहां के कुंभपर्व में हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था के संयुक्त आयोजन में ‘सनातन धर्मशिक्षा एवं हिन्दू राष्ट्र-जागृति केंद्र’ बनाया गया है ।