श्री लक्ष्मीकुबेर पूजाविधि
आश्विन अमावस्या अर्थात दिवाली के श्री लक्ष्मीपूजन के दिन सर्व मंदिरों, दुकानों तथा घरों में धन-संपत्ति की अधिष्ठात्रि देवी श्री लक्ष्मी की पूजा होती है । इस दिन अर्धरात्रि के समय देवी श्री लक्ष्मी का आगमन सद्गृहस्थोंके घर होता है । घर को पूर्णत: स्वच्छ, शुद्ध और सुशोभित कर दीपावली मनाने से श्री लक्ष्मी देवी प्रसन्न होती हैं । इसलिए इस दिन श्री लक्ष्मीपूजन करते हैं और दीप जलाते हैं ।