प्रवचन २
हममें से प्रत्येक व्यक्ति ने सुख के क्षण और दुख का भी अनुभव किया है । प्रत्येक व्यक्ति के प्रयास भले ही सुख की प्राप्ति के लिए होते हों; परंतु अधिकांश समय हमें दुख ही मिलता है, ऐसा हमारा अनुभव रहता है । सर्वसामान्यरूप से आज के काल में मनुष्य जीवन में औसतन सुख २५ प्रतिशत और दुख ७५ प्रतिशत होता है ।