उत्तर भारत में श्रीरामनवमी एवं श्री हनुमान जयंती निमित्त विविध ऑनलाइन उपक्रम !
फरिदाबाद श्रीरामनवमी के अवसर पर फरीदाबाद में ऑनलाइन प्रवचन व श्रीरामजी के नामजप का आयोजन किया था । सनातन की साधिका श्रीमती संदीप मुंजाल ने श्रीराम नवमी का महत्व प्रवचन में उपस्थित जिज्ञासूओं को बताया ।