हिन्दू धर्म पर आनेवाली आपत्तियों के संदर्भ में; सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति की, वारकरी संप्रदाय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर की गई लडाई !
हिन्दू धर्म, संत, एवं राष्ट्रपुरुषों पर विविध माध्यमोंद्वारा जो आपत्तियां उठाई जा रही है, उन आपत्तियों के विरोध में सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति ने वारकरियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लडाई की है ! उनमें से कुछ चुने हुए उदाहरण यहां प्रस्तुत कर रहे हैं . . .