दत्त जयंती के अवसर पर उज्जैन के ऋषिनगर दत्त मंदिर में सनातन संस्था द्वारा धर्मप्रसार !
उज्जैन नगर निगम की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किए जानेवाले कार्तिक मेले में ८ से ११ दिसंबर तक, हिन्दू जनजागृति सिमिति और सनातन संस्था की ओर से ‘आचारधर्म ‘, ‘ हिन्दू राष्ट्र ‘ आदि विषयों पर फ्लेक्स, फलक, ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी ।