ओडिशा के ‘राऊरकेला पुस्तक मेला’ में सनातन की ग्रंथ-प्रदर्शनी को उत्स्फूर्त प्रतिसाद
यहां के आदर्श पाठागार संस्था द्वारा सेक्टर-५ के भंज भवन में राऊरकेला पुस्तक मेला का आयोजन किया गया । इसमें सनातन संस्था की ओर से आध्यात्मिक, राष्ट्र संबंधी तथा आरोग्य संबंधी ग्रंथ तथा सात्त्विक वस्तुआें की प्रदर्शनी लगाई गई थी ।