प्लेटफार्म के टिकट में दरवृद्धि करनेवालों पर कडी कार्यवाही करनी चाहिए ! – हिन्दू जनजागृति समिति
हिन्दू जनजागृति समिति के शिष्टमंडल ने यहां के अतिरिक्त जनपदाधिकारियों को निवेदन प्रस्तुत किया । उस निवेदन द्वारा हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा की गई मांगे इस प्रकार हैं, ‘प्रतिवर्ष मैहर (मध्यप्रदेश) तथा विंध्याचल (उत्तरप्रदेश) में संपन्न होनेवाले सुप्रसिद्ध नवरात्रोत्सव के पार्श्वभूमि पर रेल प्रशासन ने रेल टिकट पर पारित किया गया अधिभार अन्याय्य है ।