फैजाबाद में सनातन संस्था की ओर से ‘तनावमुक्ति के लिए अध्यात्म’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन
जयपुरिया स्कूल की फैजाबाद इकाई में कक्षा १ से ५ तक के विद्यार्थियों के अभिभावक-अध्यापक बैठक में सनातन संस्था की ओर से तनावमुक्ति के लिए अध्यात्म’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ ।सनातन संस्था के श्रीमती क्षिप्रा जुवेकर एवं श्री. प्रशांत जुवेकर ने अभिभावकों को जीवन में तनाव के विविध कारण और उनके सफल प्रबंधन के आध्यात्मिक उपचारों की जानकारी दी ।