चिंचवड में धर्मरथ की ग्रंथप्रदर्शनी को जिज्ञासुओं द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद !
चैतन्य का स्त्रोत होनेवाले सनातन का अमूल्य तथा भावस्पर्शी ग्रंथवैभव एवं सनातन की सात्त्विक उत्पादनी का धर्मरथ चिंचवड परिसर में आयोजित किया गया था । २७ नवम्बर से १२ दिसम्बर की कालावधी में नाशिक मार्ग से चिंचवड परिसर में धर्मरथ प्रदर्शनी का आयोजन था ।