मध्यप्रदेश के पलिया पिपरिया में श्रीमद्भक्तमाल कथा के कार्यक्रम में हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से राष्ट्र एवं धर्म के संदर्भ में मार्गदर्शन
महाराज ने समिति के कार्य की प्रशंसा की । साथ ही श्रद्धालुओं को यह आवाहन भी किया कि, ‘कार्यक्रम स्थल पर हिन्दु जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था द्वारा आयोजित किए गए धर्मशिक्षण फलक, ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादनी की प्रदर्शनी का लाभ ऊठाएं ।