जनतंत्र की असफलता जनता के सामने स्पष्ट करने के लिए अधिवक्ताओं का सहकार्य आवश्यक ! – चेतन राजहंस, प्रवक्ता, सनातन संस्था
अलाहाबाद उच्च न्यायालय में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित अधिवक्ताओें की बैठक में ‘हिन्दु राष्ट्र स्थापना के कार्य में अधिवक्ताओं का सहकार्य’ इस विषय पर सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस वक्तव्य कर रहे थे ।