भारतीय संविधान में ‘सेक्युलर’ शब्द की कोई व्याख्या नहीं है ! – चेतन राजहंस, राष्ट्रीय प्रवक्ता, सनातन संस्था
आज शासन में बैठे लोग भारतीय संविधान के ‘सेक्युलर’ शब्द का उपयोग कर, हिन्दुआें का दमन कर रहे हैं अथवा प्रसारमाध्यमों के स्वघोषित बुद्धिजीवी लोग हिन्दुआें से वैचारिक अन्याय कर रहे हैं । वस्तुतः, भारतीय संविधान में ‘सेक्युलर’ शब्द की कोई व्याख्या अथवा अर्थ नहीं बताया गया है ।